Ad Section

Monday 19 August 2019

Carpenter Job Openings In India - Jobs 2020

कारपेंटर की नौकरी पायें द इन सर्कल पर

Hiring for Carpenter

पहले कारपेंटर जिसे हम हिन्दी में बढ़ई के नाम से भी जानते हैं, ऐसा माना जाता था कि पारिपारिक व्यवसाय है। जिसे केवल वही लोग कर पाते हैं जिनका परिवार पुराने समय से इस काम लगा हुआ है और पीढ़ीदर पीढ़ी परिवार के अन्य सदस्य भी ये काम सीख कर उस व्यवसाय से जुड़ते जाते थे। पर अब समय बदल चुका है अब कारपेंटरी केवल एक पारिवार व्यवसाय भर नहीं रहा, बल्कि इसमें भी नौकरी के विकल्प मौजूद हैं। अब बड़ी-बड़ी फर्निचर कंपनीज, इंटीरियर डिजाइनिंग फर्म और यहाँ तक कि सरकारी क्षेत्र में भी इसमें नौकरी के कई सारे अवसर विकसित हुए हैं। इतना ही नहीं अगर आप विदेश में जाकर नौकरी करने का सपना रखते हैं तो आपको ये जानकर आश्चर्य होगा कि दुबई, मॉरिशश और मलेसिया जैसे कई देशों में आपको कारपेंटर के तौर पर नौकरी के कई मौके मिल जाएगें। भारत में फर्निचर इंडस्ट्री का कारोबार लगभग 35 हजार करोड़ का है और वर्ल्ड बैंक के स्टडी के अनुसार हर साल इसके 20 प्रतिशत बढ़ने का अनुमान है। तो आप इस बात से ही अंदाजा लगा सकते हैं कि यहाँ नौकरी के कितने मौके हैं और खासकर कारपेंटर्स के लिये तो अनगिनत अवसर हैं, क्यूँकि उनके बीना इस इंडस्ट्री की कल्पना भी नहीं की जा सकती है। 

Carpenter Jobs

तो अगर आप भी इस इंडस्टरी से एक कारपेंटर के तौर पर जुड़ना चाहते हैं तो एक अच्छा कारपेंटर बनने के लिये आपको अपने काम में निपुण होने के साथ ही क्रिएटिव होना भी आवश्यक है। इसके साथ ही आपको फर्निचर मेकिंग मशीन, इलेक्ट्रिकल और मैनुअल इक्यूप्मेंट तथा मेजरमेंट टूल्स पर काम करना भी आना चाहिए। और साथ ही इस काम में प्रयोग होने वाले टूल्स जैसे आरी, रुलर, हैमर का उपयोग कैसे करते हैं ये भी जरुर आना चाहिए। कारपेंटर की नौकरी के लिये क्वालिफिकेशन की बात करें तो न्यूनतम दसवीं और अधिक से अधिक बारहवीं होता है। साथ ही कई कंपनीज हिन्दी, अंग्रेजी के साथ ही बेसिक मैथ की भी डिमांड करती हैं। साथ ही ब्लूप्रिंट, ड्रॉइंग और स्केचेज को पढ़ना भी आना चाहिए जिससे लोगों कि रिक्वायरमेंट को समझने में आसानी हो और उस हिसाब से काम करने सकें। अगर सेलरी की बात करें तो भारत में एक कारपेंटर की मासिक तनख्वाह 20 हजार से 30 हजार के बीच होती है। तो फिर आप और किस बात का इंतजार कर रहे हैं आप आज ही हमारी वेबसाइट द इन सर्कल पर खुद को रजिस्टर करें और कारपेंटर की एक से बढ़कर एक नौकरी के लिये आवेदन कर अपना कारपेंटर बनने का सपना पूरा करें।

2 comments:

  1. Wonderful post. I simply stumbled upon your weblog and wanted to mention that I have
    truly loved surfing around your blog posts.
    You can find more information regarding govt Jobs at govt job alert

    ReplyDelete