Ad Section

Monday 14 October 2019

Elevator Installers and Repairers: Career, Salary and Education

एलिवेटर और एस्किलेटर इंस्टॉलर तथा रिपेयर की नौकरी

Elevator Installers and Repairs Jobs: career, salary and more

आजकल जहाँ भी देखो जिधर भी नजर दौड़ा लो हर जगह डिजीटल विकास देखने को मिल रहा है। अब पूरी दुनिया लगभग डिजिटल हो गई है। अब हर काम के लिए कंप्यूटर और डिजीटल प्रौद्योगिकी का इस्तेमाल बड़े पैमाने पर हो रहा है। कोई भी क्षेत्र इससे अछूता नहीं रहा है। और इनके प्रयोग से हर क्षेत्र में हर तरह की अलग-अलग नौकरियों के मौके भी बढ़ गये हैं। एलिवेटर तथा एस्किलेटर इंस्टॉलर तथा रिपेयर की नौकरी भी इनमें से एक है। पहले जहाँ हर जहाँ लोहे, ईटों, पत्थरों तथा बाँस की बनी सीढ़ियों का प्रयोग किया जाता था वहीं अब हर जगह इन मानव निर्मित स्वचालित सीढ़ियों का प्रयोग आम हो गया है। अगर कुछ समय पहले की बात करें तो कुछ जगहों पर ही ऐसी स्वचालित सीढ़ियाँ देखने को मिलती थी, लेकिन अब समय बदल चुका है अब तो मेट्रो स्टेशन, रेलवे स्टेशन, मॉल्स, ऑफिसेस तथा हॉस्पिटल्स और एयरपोर्ट हर जगह पर ऐसे स्वचालित सीढ़ियोँ तथा लिफ्ट्स का प्रयोग बढ़ रहा है। पहले जहाँ कुछ स्थानों पर इनका इस्तेमाल देखने को मिलता था वहीं अब हर रेलवे स्टेशन पर इनको इंस्टॉल किया जा रहा है। इनके प्रयोग के साथ ही इनको इंस्टॉल करने, असेम्बल करने तथा जरुरत पड़ने पर इनके रिपेयर के लिये कर्मचारियों की जरुरत पड़ती है। और इसके लिये बड़ी तादाद में हायरिंग प्रॉसेस चलती रहती है। इस नौकरी में जहाँ क्वॉलिफिकेशन की बात करें तो दसवीं पास होना अनिवार्य है और अगर आपको थोड़ी अंग्रेजी भाषा की जानकारी हो तो सोने पे सुहागा। इसके साथ ही इस क्षेत्र में भारी मशीनों तथा औजारों के साथ काम करना पड़ता है ऐसे में भर्ती प्रक्रिया में शारीरिक स्वास्थ्य पर भी खासा ध्यान दिया जाता है, तो अगर आप इन सारे पैमानों पर खरें उतरते हैं तो आप आसानी से इस नौकरी के लिये आवेदन कर सकते हैं। और इसके लिये आपको ज्यादा कुछ करने के आवश्यकता नहीं है आपको बस ब्लू कॉलर जॉब साइट्स पर जाना होगा जहाँ आपको नौकरी से जुड़ी सभी जानकारियाँ तथा जॉब पोस्ट मिलते हैं। इसके काम के लिये आप द इन सर्कल की सहायता भी ले सकते हैं, जहाँ आपको ब्लू कॉलर नौकरियों के कई जॉब पोस्ट मिल जाते हैं।

1 comment:

  1. आपकी पोस्ट पढ़ी काफी रोचक और जानकारी पूर्ण लगी। जो काफी अच्छी पोस्ट है।'Job Chahiye-mujhe job chahiye koi bhi कैसे मिले'

    ReplyDelete