Ad Section

Airport Ground Staff Jobs

Complete Job guides for freshers to get job easily for the position of Airport Ground Staff Job.

Telecaller Jobs For Freshers

Find Telecaller Jobs easily, Get some useful and Important Tips in Hindi and Apply Now!

Mobile Repair Technician Jobs

Now Job find is easy for mobile technician. For more information about mobile repair technician job in Hindi, visit once.

How to find job as a fresher

Find job as a fresher, Read complete blog in Hindi and get job according your skills. Complete career Guidance in Hindi.

Lab Technician Jobs in India

Get Lab Technician Jobs easily, Read more about Lab Technician Salary, Eligibility and Education.

Monday 14 October 2019

Elevator Installers and Repairers: Career, Salary and Education

एलिवेटर और एस्किलेटर इंस्टॉलर तथा रिपेयर की नौकरी

Elevator Installers and Repairs Jobs: career, salary and more

आजकल जहाँ भी देखो जिधर भी नजर दौड़ा लो हर जगह डिजीटल विकास देखने को मिल रहा है। अब पूरी दुनिया लगभग डिजिटल हो गई है। अब हर काम के लिए कंप्यूटर और डिजीटल प्रौद्योगिकी का इस्तेमाल बड़े पैमाने पर हो रहा है। कोई भी क्षेत्र इससे अछूता नहीं रहा है। और इनके प्रयोग से हर क्षेत्र में हर तरह की अलग-अलग नौकरियों के मौके भी बढ़ गये हैं। एलिवेटर तथा एस्किलेटर इंस्टॉलर तथा रिपेयर की नौकरी भी इनमें से एक है। पहले जहाँ हर जहाँ लोहे, ईटों, पत्थरों तथा बाँस की बनी सीढ़ियों का प्रयोग किया जाता था वहीं अब हर जगह इन मानव निर्मित स्वचालित सीढ़ियों का प्रयोग आम हो गया है। अगर कुछ समय पहले की बात करें तो कुछ जगहों पर ही ऐसी स्वचालित सीढ़ियाँ देखने को मिलती थी, लेकिन अब समय बदल चुका है अब तो मेट्रो स्टेशन, रेलवे स्टेशन, मॉल्स, ऑफिसेस तथा हॉस्पिटल्स और एयरपोर्ट हर जगह पर ऐसे स्वचालित सीढ़ियोँ तथा लिफ्ट्स का प्रयोग बढ़ रहा है। पहले जहाँ कुछ स्थानों पर इनका इस्तेमाल देखने को मिलता था वहीं अब हर रेलवे स्टेशन पर इनको इंस्टॉल किया जा रहा है। इनके प्रयोग के साथ ही इनको इंस्टॉल करने, असेम्बल करने तथा जरुरत पड़ने पर इनके रिपेयर के लिये कर्मचारियों की जरुरत पड़ती है। और इसके लिये बड़ी तादाद में हायरिंग प्रॉसेस चलती रहती है। इस नौकरी में जहाँ क्वॉलिफिकेशन की बात करें तो दसवीं पास होना अनिवार्य है और अगर आपको थोड़ी अंग्रेजी भाषा की जानकारी हो तो सोने पे सुहागा। इसके साथ ही इस क्षेत्र में भारी मशीनों तथा औजारों के साथ काम करना पड़ता है ऐसे में भर्ती प्रक्रिया में शारीरिक स्वास्थ्य पर भी खासा ध्यान दिया जाता है, तो अगर आप इन सारे पैमानों पर खरें उतरते हैं तो आप आसानी से इस नौकरी के लिये आवेदन कर सकते हैं। और इसके लिये आपको ज्यादा कुछ करने के आवश्यकता नहीं है आपको बस ब्लू कॉलर जॉब साइट्स पर जाना होगा जहाँ आपको नौकरी से जुड़ी सभी जानकारियाँ तथा जॉब पोस्ट मिलते हैं। इसके काम के लिये आप द इन सर्कल की सहायता भी ले सकते हैं, जहाँ आपको ब्लू कॉलर नौकरियों के कई जॉब पोस्ट मिल जाते हैं।

Monday 30 September 2019

Airport Ground Staff Jobs: Career, Eligibility, Salary

एयरपोर्ट ग्राउंड स्टाफ की जॉब में अपना करियर बनाएं 

Ground Staff jobs

एयरलाइंस क्षेत्र का नाम आते ही दो ही पद हमारे मन में आते हैं एक पायलट और दूसरा एयर होस्टेस। इनके अलावा भी एयरलाइंस में कई क्षेत्र हैं जिनमें करियर बनाया जा सकता है। ऐसा ही एक क्षेत्र एयरलाइंस के ग्राउंड स्टाफ का।

एयरपोर्ट की सफाई से लेकर उसके रखरखाव तक का कार्य ग्राउंड स्टाफ का होता है। हवाई जहाज के एयरपोर्ट पर उतरने के बाद पैसेंजरों की सुविधा और उनकी जिम्मेदारी ग्राउंड स्टाफ पर होती है। ग्राउंड स्टाफ एयरपोर्ट पर यात्रियों के सामान ढुलाई से लेकर माल के स्टॉक का कार्य करता है। ग्राउंड स्टाफ एयरपोर्ट पर अलग-अलग तरह से अपनी सेवाएं देते हैं।

आधुनिक होते भारत में हवाई सेवाएं भी बढ़ने लगी हैं। इससे इस क्षेत्र में रोजगार की संभावनाएं भी बढ़ी हैं। सार्वजनिक क्षेत्रों की हवाई कंपनी एयर इंडिया के अलावा निजी क्षेत्र की हवाई कंपनियों सहारा, जेट एयरवेज, इंडिगो, स्पाइस जेट जैसी हवाई कंपनियों में नौकरी मिल सकती है। स्टाफ के अंतर्गत एयरक्राफ्ट क्लीनर होते हैं जिनकी जिम्मेदारी हवाई जहाज के एयरपोर्ट में उतरने के बाद उसकी सफाई करने की रहती है।

एयरपोर्ट ग्राउंड स्टाफ की ट्रेनिंग एविएशन इंस्टिट्‍यूटस में होती है। इसमें शॉर्ट टर्म कोर्सों में 6 महीने के कोर्स के अलावा डिप्लोमा कोर्स भी किए जा सकते हैं। इसके कोर्सों में विभिन्न प्रकार के पाठ्‍यक्रम हैं। एयरपोर्ट इंटर्नशिप भी शामिल है। इंटर्नशिप और ट्रेनिंग करने के बाद ग्राउंट स्टाफ में शुरुआती वेतन करीब 15 हजार रु. रहता है।

योग्यता- 12वीं पास युवा ग्राउंड स्टाफ का कोर्स कर सकते हैं।

कोर्स कराने वाले कुछ संस्थान सिर्फ स्नातक डिग्रीधारी युवाओं को डिप्लोमा कोर्स में प्रवेश देते हैं। इस क्षेत्र में करियर बनाने के लिए जरूरी है कि अंग्रेजी का अच्‍छा ज्ञान हो। संस्थान कोर्स में प्रवेश मेरिट के आधार पर देते हैं।

कुछ इंस्टिट्‍यूट इंटरव्यू से अपने कोर्सों में प्रवेश देते हैं। इन कोर्सों को करने लिए आयु 17 से 26 वर्ष के बीच होनी चाहिए। इसके प्रशिक्षण संस्थान अपने यहां के पाठ्‍यक्रम से पर्सनेलिटी डेवलपमेंट के साथ ही कौशल के निर्माण के गुण विद्यार्थियों में विकसित करते हैं।

ग्राउंड स्टाफ का कोर्स आप इन संस्थानों से कर सकते हैं


- लाइववेल एकेडमी।

- कॉमपास एविएशन।

-एवलोन एविएशन एकेडमी, मुंबई।

- एवलोन एविएशन एकेडमी, गाजियाबाद।

- एवलोन एविएशन एकेडमी, नई दिल्ली।

- एवलोन एविएशन एकेडमी, देहरादून।

Friday 20 September 2019

Mobile Repair Technician Jobs | Best Job Tips 2020

द इन सर्कल पर पायें मोबाइल रिपेयर टेक्नीशियन की नौकरी 

Mobile Repair Technician Jobs

जब रोजगार और कमाई की बात आती है तो कुछ लोग अपने ज्ञान और काबिलियत के दम पर अपनी आजीविका हासिल करते हैं तो वहीं कुछ लोग अपने हाथ के हुनर को अपने कमाई का जरिया बनाते हैं। हम में सभी पढ़ाई में बहुत अच्छे हो ये जरुरी नहीं है। जो लोग पढ़ने में अच्छे होते हैं वो उसी दम पर सफलता पाते चले जाते हैं, लेकिन जो लोग पढ़ाई-लिखाई में तो औसत होते हैं लेकिन उनमें हुनर कमाल का होता है, और यही हुनर उन्हें सफलता की सीढ़ियों पर आगे ले जाता है। मोबाइल रिपेयरिंग एक ऐसा ही हुनर है, जिसके लिये आपको बहुत ज्यादा पढ़ेलिखे होने की जरुरत नहीं है। इस काम के लिये जो सबसे जरुरी चीज है वो है आपका हुनर और इस हुनर को निखारने का काम और साथ ही इससे आपको रोजगार प्रदान करने का करता है द इन सर्कल। जहाँ आपको मोबाइल रिपेयर टेक्नीशियन की नौकरी के कई विकल्प मिल जाते हैं। इसके लिये आपको आठवीं या दसवीं पास होना जरुरी है। इसके बाद आप मोबाइल रिपेयरिंग का कोर्स कर सकते हैं। मोबाइल रिपेयरिंग का कोर्स करने के बाद आप चाहे तो स्वरोजगार भी कर सकते हैं। और साथ ही नौकरी के भी कई बेहतरिन विकल्प आपको मिल जाते हैं। भारत में लगभग 70 से 80 प्रतिशत लोग मोबाइल फोन का इस्तेमाल करते हैं। मोबाइल फोन्स आज के समय में संचार का सबसे महत्वपूर्ण साधन बन चुका है। और जाहिर सी बात है जब इतनी बड़ी संख्या में लोग इसका प्रयोग करेगें के तो इसके रखरखाव का भी विशेष तौर पर ध्यान देना ही होगा। और इसीलिए मोबाइल फोन्स में किसी भी तरह की कोई भी गड़बड़ी आने पर इसे ठीक कराने के लिये इस काम में माहिर मोबाइल रिपेयर टेक्नीशियन की जरुरत पड़ती है। अतः इस फिल्ड में नौकरी के कई अवसर मौजूद हैं, जरुरत है तो बस आपको इस हुनर के आने की, जिसके दम पर आप बहुत ही अच्छी कमाई कर सकते हैं। एक मोबाइल रिपेयर टेक्नीशियन के तौर पर आपको हर माह 12 हजार से 20 हजार रुपये तक आराम से मिल जाते हैं।

Saturday 14 September 2019

Top 5 Blue-Collar Job Sites in India - Best Job Sites

भारत के चुनिंदा ब्लू कॉलर जॉब पोर्टल्स


ब्लू कॉलर इंप्लॉइज जैसे ड्राइवर, मेड, हाउसकीपर, बेबीसीटर, प्लम्बर तथा कुक इन सबको को हायर करना अपने आप में बहुत ही बड़ा और चुनौतिपूर्ण काम है। खासकर भारत जैसे देश में जहाँ आज भी बहुत से लोग इंटरनेट से कोषो दूर हैं। और ब्लू कॉलर इंप्लॉइज के लिये अगर ऑनलाइन जॉब पोर्टल की बात करें जहाँ वो अपने हिसाब से नौकरी के लिये आवेदन कर सकें, तो ऐसे साइट्स की संख्या अब भी बहुत ही कम है। या फिर ऐसा कहां कि गिनीचुनी कुछ ही साइट्स हैं जहाँ ब्लू कॉलर जॉब मिल सकता है। हाँ पिछले कुछ समय से इसमें कुछ बदलाव देखने को जरुर मिला है। अब मोबाइल फोन के आ जाने से और साथ ही इंटरनेट कनेक्शन के भी सस्ते हो जाने के वजह से लोग अब ऑनलाइन माध्यम से पहले से ज्यादा जुड़ चुके हैं। और इस कड़ी में ब्लू कॉलर इंप्लॉइज भी इससे अछूते नहीं है, अब वो भी नौकरी के तलाश के लिये ब्लू कॉलर जॉब्स प्रदान करने वाली वेबसाइट पर पहले से ज्यादा संख्या में जुड़ चुके हैं और इसपर उनका भरोसा भी बढ़ा है। अब ब्लू कॉलर जॉब सर्च करना और हायर करने की प्रक्रिया भी काफी हद तक आसान हो चुकी है। और इसका पूरा श्रेय जाता है कुछ चुनिंदा ब्लू कॉलर जॉब पोर्टल्स को। 



ये वेबसाइट ब्लू कॉलर जॉब दिलाने के लिये लोगों के बीच बहुत ही लोकप्रिय है। यहाँ आपको ब्लू कॉलर से जुडे लगभग सभी नौकरियों के कई विज्ञापन मिलते हैं। 


ये एक ऑनलाइन विज्ञापन करने वाली वेबसाइट है। जहाँ इंप्लॉयर नौकरी से जुड़े विज्ञापन पोस्ट करके सीधे तौर पर कई जॉब सीकर्स से जुड़ सकते है। 


ये भारत के बहुत ही बड़े महिन्द्रा समूह द्वारा ब्लू कॉलर जॉब के लिये बनाया गया ब्लू कॉलर जॉब पोर्टल है। 


ये ब्लू कॉलर जॉब के अलग-अलग 24 श्रेणियों में बनाया गया जॉब पोर्टल है। यहाँ आपको 24 अलग अलग कैटेगरी की ब्लू कॉलर जॉब मिलती है। 


ये अपने आप में एक ऐसा जॉब पोर्टल है जो ब्लू कॉलर के साथ हा साथ ग्रे कॉलर जॉब भी प्रदान करता है।

Thursday 12 September 2019

Lab Technician Jobs 2020 - Career, Salary, Eligibility

लैब टेक्निशियन की नौकरी पाएं आसानी से

Lab Technician Jobs

अगर आपको अस्पताल में काम करना अथवा अस्पताल की नौकरी अच्छी लगती है। और कई लोगों की तरह आपका सपना भी हॉस्पिटल अथवा डायग्नोस्टिक सेंटर में नौकरी करने का है, लेकिन आप केवल इस वजह से कि आपके पास कोई कॉलेज डिग्री नहीं है अपना ये सपना पूरा नहीं कर पा रहें हैं तो अब आपको परेशान होने कि जरुरत बिल्कुल भी नहीं है। क्यूँकि हम आपके इस सपने को पूरा करने में आपकी भरपूर मदद करेगें। द इन सर्कल पर हम आपके लिये लेकर आये हैं लैब टेक्निशियन जैसी बेहतरिन जॉब। जिसके लिये आपको किसी कॉलेज की डिग्री की जरुरत नही हैं। जरुरत है तो बस आपका 12वीं पास होना। इसके साथ ही आपको हिन्दी के साथ ही साथ अंग्रेजी भाषा का ज्ञान होना भी आवश्यक है। क्यूँकि एक लैब टेक्निशियन के तौर पर आपको केमकिल के साथ काम करना, बॉडी टिश्यूज का परिक्षण करना, ब्लड मैच करना तथा ब्लड सैम्पल लेना और उसका टेस्ट करना होता है। इसके बाद आपको रिपोर्ट भी बनाकर तैयार करना होता है। और इसके लिये आपको अंग्रेजी का ज्ञान होना बहुत ही आवश्यक है। क्यूँकि हॉस्पिटल हो या फिर डायग्नोस्टिक सेंटर टेस्ट की सारी रिपोर्ट अंग्रेजी में ही तैयार करना होता है। इसके साथ ही ब्लड बैंक में भी लैब टेक्निशियन की बहुत ही ज्यादा डिमांड होती है। अगर आपने 12वीं साइंस विषय में किया हुआ है तो ये आपके लिये प्लस प्वॉइंट का काम करता है। क्यूँकि यदि आप साइंस के छात्र हैं तो इस फिल्ड में आपको नौकरी मिलने में बहुत ही आसानी होगी और साथ ही आपको अन्य विषयों के साथ पास उम्मीदवारों की तुलना में ज्यादा महत्व दिया जाएगा। एक लैब टेक्निशियन की नौकरी फुल टाइम होती है यानि आपको इसमें 8 से 12 घंटे देने पड़ सकते हैं। और वहीं अगर तनख्वाह की बात करें तो सेलरी के तौर पर आपको हर महिने 12 से 17 हजार रुपये मिल जाते हैं, जो कि अनुभव के साथ-साथ बढ़ते जाते हैं। 

How To Get A Sales Executive Jobs - Important Tips 2020

सेल्स एक्जीक्यूटिव की नौकरी पाने के महत्वपूर्ण टिप्स


Sales Executive

अगर आप एक अच्छी नौकरी की तलाश में जहाँ आपको अच्छी सेलरी के साथ ही साथ बहुत कुछ सीखने को मिले जो कि आगे आपके कैरियर में काफी सहायक साबित होगा तो सेल्स एक्जीक्यूटिव की नौकरी आपके इन सपनों को जरुर साकार करेगी। इस नौकरी में जहाँ आपको अच्छी तनख्वाह मिलेगी वहीं आपको इस फिल्ड में नये-नये लोगों से लगातार मिलने का अवसर भी मिलता है जिससे कि आपको बहुत कुछ सीखने को मिलता है। और ये आपको अपने कैरियर में आगे बढ़ने तथा एक अच्छी पोजिशन हासिल करने में भी काफी मददगार साबित होगा। तो फिर देर किस बात कि है अगर आप बारहवीं पास हैं और एक अच्छी नौकरी की तलाश में हैं तो आप हमारी वेबसाइट द इन सर्कल पर आज ही लॉगिन करें। यहाँ आपको सेल्स एक्जीक्यूटिव का एक से बढ़कर एक नौकरी के कई विकल्प मिलगें। एक सेल्स एक्जीक्यूटिव के तौर पर अपने कंपनी के प्रोडक्ट तथा सर्विस की बिक्री को बढ़ाने का दायित्व आपके ऊपर होता है। और इस काम के लिये आपको लगातार अपने ग्राहकों के सम्पर्क में रहना पड़ता है, और साथ नये-नये ग्राहकों से भी संबंध बनाने पड़ते हैं। सरल शब्दों में कहें तो एक सेल्स एक्जीक्यूटिव को कंपनी तथा क्लाइंट के बीच एक सूत्रधार के तौर पर काम करना पड़ता है। हमेशा ग्राहकों से मिलना तथा उनको अपने प्रोडक्ट तथा सर्विस के बारे में जानकारी देना, ग्राहकों की समस्याओं को सुनना तथा उसका समाधान करना भी सेल्स एक्जीक्यूटिव का ही काम होता है। सेल्स एक्जीक्यूटिव का जॉब एक फिल्ड जॉब है जहाँ इस जॉब में सेलरी के तौर पर आपको आराम से 8 हजार से 12 हजार रुपये मिलते हैं और वहीं कंपनियों के द्वारा इंसेंटिव भी प्रदान किया जाता है। इस नौकरी के लिये अच्छा कम्यूनिकेशन स्किल्स का होना बहुत ही जरुरी है, बीना इसके आप क्लाइंट को हैण्डल नहीं कर सकते, ऐसे में अगर आप इस क्षेत्र में अपना कैरियर बनाना चाहते हैं तो अपने कम्यूनिकेशन स्किल को ठीक करें और साथ ही अगर आपको अंग्रेजी का ज्ञान हो तो फिर आप इस फिल्ड में सफलता हासिल जरुर करेगें।

Tuesday 10 September 2019

How To Get A Job As A Fresher - Best Job Tips

फ्रेशर्स को भी नौकरी के बराबर मौके - जॉब पाएं आसानी से


अगर आप भी उन लोगों में शामिल हैं जिनको फ्रेशर होने के कारण कहीं अच्छी नौकरी नहीं मिल रही तो अब आपको ज्यादा सोचने तथा परेशान होने की जरूरत नहीं है क्यूँकि द इन सर्कल ( Theincircle.com) फ्रेशर्स को भी नौकरी के मौके दे रहा है। जहाँ आपको 10+2 करने के बाद नौकरी के बहुत सारे मौके हैं। आपको जानकर हैरानी होगी भारत में लगभग 80 प्रतिशत लोग असंगठित क्षेत्र में नौकरी करते हैं। जिससे साफ पता चलता है कि ज्यादातर लोग ब्लू कॉलर जॉब्स में हैं इसके बाद भी भारत में सभी जॉब पोर्टल तथा एजेंसियां इस क्षेत्र को सीधे-सीधे नजरअंदाज कर देती हैं। और उनका सारा ध्यान हाई प्रोफाइल जॉब्स के विज्ञापन करने पर ही होता है जिन्हें अपनी कंपनी के लिये अनुभवी कैंडिडेट्स ही चाहिए होते हैं। ऐसे में द इन सर्कल अपने आप में एक ऐसा माध्यम है जहाँ आप हर प्रकार की नौकरी ढूँढ सकते हैं। इतना ही नहीं यहाँ आपको सीधे-सीधे इमम्लॉयर से सम्पर्क करने का मौका भी मिलता है। इस पोर्टल पर आपको अपनी योग्यता के अनुसार अकाउंटेंट, टेलीकॉलर, इलेक्ट्रीशियन, ड्राइवर, प्लम्बर, कारपेंटर तथा कंस्ट्रक्शन से जुड़े कई नौकरियों के विकल्प मिल जाएँगें।